पिछले 24 घंटों के दौरान पिपलौदा में सर्वाधिक 8 इंच से अधिक वर्षा
जिले में अब तक 35 इंच से अधिक वर्षा
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 30 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 887.6 मिलीमीटर (35 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान पिपलौदा में 204 मिलीमीटर, सैलाना में 203 मिलीमीटर, ताल में 136 मिलीमीटर, रतलाम में 135 मिलीमीटर, जावरा में 124 मिलीमीटर, आलोट में 107 मिलीमीटर, बाजना में 91 मिलीमीटर तथा रावटी में 77 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 1115.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
Tags
ratlam