पिछले 24 घंटों में बाजना में हुई सर्वाधिक 11 इंच बारिश | Pichle 24 ghante main bajna main hui sarvadhik 11 inch barish barish

पिछले 24 घंटों में बाजना में हुई सर्वाधिक 11 इंच बारिश

जिले में अब तक 28 इंच वर्षा


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 700 मिलीमीटर (28 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान बाजना में 271 मिलीमीटर, रावटी में 160 मिलीमीटर, रतलाम में 104 मिलीमीटर, आलोट में 102 मिलीमीटर, सैलाना में 87 मिलीमीटर, ताल में 86 मिलीमीटर, पिपलौदा में 84 मिलीमीटर तथा जावरा में 68 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 987 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post