श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में नयी डायलेसिस मषीन से मरीज हुये लाभान्वित
राजगढ़ (संतोष जैन) - दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिशा निर्देशन में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित श्री गुरु राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में आचार्यश्री की प्रेरणा से झाबुआ निवासी श्री संतोष नाकोड़ा परिवार द्वारा हाल ही में भेंट की गयी डायलेसिस मशीन प्रारम्भ कर दी गयी है । जिससे मरीजों को काफी राहत महसूस हुई है मशीन पर मरीज प्रतिदिन अपना उपचार नियमित रुप से करवा रहे है ।
Tags
dhar-nimad