बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित आंगनबाड़ी भवन में रुकवाया गया, ग्रामीणों की हुई जनहानि | Baad main fase logo ko surakshit anganvadi bhavan main rukwaya gaya

बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित आंगनबाड़ी भवन में रुकवाया गया, ग्रामीणों की हुई जनहानि


सौंसर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के सौंसर तहसील के ग्राम संगम में जाम नदी और कन्हान नदी दोनों का मिलन  होता है ,जहां बाढ़ के कारण पुराने संगम मैं कई ग्रामीण फंसे हुए थे, प्रशासन के अधिकारी द्वारा इन्हें सूचना देकर नए संगम के आंगनवाड़ी भवन में सुरक्षित रखा गया है, वही इनकी भोजन ,पानी ,चाय ,नाश्ता की व्यवस्था भी की जा रही है, मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में संगम पटवारी राधेश्याम सोनेकर  पहुंचे ,और मौका पंचनामा बनाया ग्रामीणों ने बताया कि कई जगह खेत में कोठे बनाए गए थे, जहां पर जानवरों को रखा जाता था,जिसमें कई जानवर,और खेती बाड़ी के करने के सामान भी पानी में बह गए हैं,और बाकी कुछ जानवरों को सुरक्षित निकाला गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post