लूट एवं उपहति कारित करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल | Loot evam uphati karit karne wale aropi ko bheja gaya jail

लूट एवं उपहति कारित करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल 

लूट एवं उपहति कारित करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 11.05.2019 के फरियादी लाखन ने थाना कालीदेवी में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई कि वह एल एडं टी माइक्रोंफाईनेस कंपनी प्रायवेट लिमिटेड शाखा राजगढ़ में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है तथा उसकी कंपनी गांव में महिलाओं के समुह बनाकर महिलाओं को ऋण देती है और उस ऋण की उसूली किस्तों में करती है, उसकी कंपनी का एन्जेंट ओबेद खान अमर के साथ दिनांक 09.05.2019 को मोटरसायकल से राजगढ़ से कालीदेवी आये वह ऋण कि किस्त वसूली समूह के सदस्यों से 3 लाख रूपये वसूल करने के बाद मोटरसायकल लेकर रवाना हुऐ, रोटला गांव के भारू के मकान के सामने 4 लड़के खड़े थे, जिन्होंने मुंह छिपा रखे थे उनके हाथ में लठ भी थे, उन व्यक्तियों ने ओबेद की मोटरसायकल को रोका और लठ और पत्थरों से मारने लगे और ओबेद से रूपयों का भरा बेग जिसमें 3 लाख रूपये तथा बॉयोमेट्रिक मषीन भी छिन लिया, आरोपीगण दों मोटरसायकलों पर बैठकर दो-दो व्यक्ति बैठकर मोटरसायकल हिरो कंपनी की सीडी डिलिक्स थी और दूसरी मोटरसायकल हिरो स्पेलेडर थी। पुलिस थाना कालीदेवी द्वारा उक्त प्रकरण में अनुसंधान पूर्ण कर 3 आरोपीगण को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायालय में पेष किये जाकर न्यायालय द्वारा आरोपीगण को जेल भेजा जा चुका था आरोपी पारसिंह पिता जयराम अपराध के बाद से फरार हो गया था उक्त आरोपी के संबंध मे अनुसंधान चालु था, पुलिस थाना कालीदेवी द्वारा आरोपी पारसिंग  को आज गिफ्तार कर न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री राजेंन्द्र बर्मन सा. की न्यायालय में पेष किया गया जहां पर आरोपी का जेल वांरट बनाकर जेल पहुंचा दिया गया।  उक्त जानकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, झाबुआ द्वारा दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post