आबकारी विभाग के द्वारा 1,10,000 रुपये की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किये 34(2) के 2 प्रकरण
धार - आज दिनांक 11/08/2020 को धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम डाकनबाडी, रतनपुरा, रिंगनोद मवडी मे दबिश देकर लगभग 1400 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा 80 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब, 04 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की, 03 पेटी बीयर जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 03 एंव 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 05 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 1,10,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भुरीया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार चंदेले मनोज कुमार अग्रवाल, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान रोहित मुकाती, एंव वृत धार, सागौर, धरमपुरी, सरदारपुर का जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।