आबकारी विभाग के द्वारा 1,10,000 रुपये की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किये 34(2) के 2 प्रकरण | Abkari vibhag ke dvra 1,1000 rupye ki deshi videshi sharab japt

आबकारी विभाग के द्वारा 1,10,000 रुपये की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किये 34(2) के 2 प्रकरण

आबकारी विभाग के द्वारा 1,10,000 रुपये की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किये 34(2) के 2 प्रकरण


धार - आज दिनांक 11/08/2020 को  धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह   के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल  द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए  ग्राम डाकनबाडी, रतनपुरा, रिंगनोद मवडी  मे दबिश देकर लगभग 1400 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा 80 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब, 04 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की, 03  पेटी बीयर  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 03 एंव 34 (2)  के 02  प्रकरण इस प्रकार कुल 05 प्रकरण  कायम किये गए।

आबकारी विभाग के द्वारा 1,10,000 रुपये की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किये 34(2) के 2 प्रकरण

संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 1,10,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भुरीया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा   उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार चंदेले  मनोज कुमार अग्रवाल, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान  रोहित मुकाती, एंव वृत  धार, सागौर, धरमपुरी, सरदारपुर  का  जिले का समस्त  स्टाफ उपस्थित रहा।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News