दिन दहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश 10 आरोपी गिरफ्त में, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया खुलासा | Din dahade loot ka pardafash 10 aropi police giraft main

दिन दहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश 10 आरोपी गिरफ्त में, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया खुलासा

दिन दहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश 10 आरोपी गिरफ्त में, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया खुलासा

झाबुआ (अली अगर बोहरा) - दिन दहाड़े लूट अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश गत दिनों थांदला में बाईपास के समीप फिनकेयर इस्माइल फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा फाइनेंस की राशि वसूल कर लौट रहे थे कि अचानक 10 ,12 बदमाशों ने धारदार हथियारों से शाम करीब 5:,6 बजे एजेंटों को लूट लिया था जिसमें करीबन ₹4लाख की लूट हुई थी जिसका आज पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने थांदला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश किया गुप्ता ने बताया कि जिले की पुलिस टीम की सघन चेकिंग पेट्रोलियम तलाश जारी थी जिसके चलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपियों ने अन्य कई गुनाह कबूल की है कुशलगढ़ बांसवाड़ा में भी लूट अंजाम दिया घटना में शामिल आरोपियों से नगदी राशि रूपये 3 लाख 39 हजार 990 रुपये जप्त किए गए हैं साथ ही एक टेबलेट, 2 पर्स, 3बैग, 3 बाइक एक चाकू एवं दो लठ जप्त किया गया धारा 294 ,323 ,506, 34 भादवी 25b आर्म्स एक्ट 379 भादवी 392 के तहत दर्ज किया गया घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध पर ₹10000 का उद्घधोष की गई राशि थाना काकनवानी को उक्त राशि का इनाम घोषित किया गया था पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एसडीओपी थांदला मनोहर गवली थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा सभी प्रधान आरक्षक एवं समस्त पुलिस स्टाफ में मंगलेश आर 573 संदीप, आर 552, महेश एवं आर 448 रवि ,आर 531अमित,आर 103 महेंद्र नायक ,आर 618 अनिल,आर 468 रुपेश, आर 237 प्रकाश,569 रघुवीर सिंह ,आर 619अक्षय, 97जगदीश नायक का सराहनीय योगदान रहा विशेष करके 103 महेंद्र नायक का उक्त आरोपी को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा जिसको पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम एवं नगर के समस्त पत्रकारों ने पुलिस की इस बड़ी जीत पर नवागत उप पुलिस अधीक्षक विवेक जी शर्मा को भी बधाई दी बधाई दी

Post a Comment

0 Comments