आत्मनिर्भर भारत में प्रदेश को लाना है नंबर वन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नंबर 1 बनाना है अभी प्रदेश में प्रधानमंत्री की स्ट्रीट वेंडर योजना की सबसे पहले क्रिया क्रियान्वित किया है हमें आत्मनिर्भर भारत योजना का भी सबसे पहले क्रियान्वयन करना है देश में सबसे पहले आत्मनिर्भर होना है उन्होंने चिरायु अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से आत्मनिर्भर तैयारियों की समीक्षा की शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत तत्परता से कार्रवाई प्रकरण बनाए जाएं आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत सम्मिलित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के संबंध में कोई स्थिति इस पर ना होने या इनके संबंध में केंद्र की अन्य किसी सहायता के लिए बना कर दें मंत्री को पत्र लिखा जाएगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एग्रीकल्चर योजना के अंतर्गत प्रदेश के लिए वर्ष 2023 तक के लिए 7440 का प्रावधान है जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 744 करोड़ का प्रावधान है इसके अंतर्गत क्रेडिट गारंटी दी जाएगी।
Tags
jabalpur