युवक कांग्रेस ने बेतहाशा बिजली कटौती ओर पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि को लेकर सोंडवा ओर छकतला में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश मे बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि एवं केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी तथा जिले में बेतहाशा बिजली कटौती के विरोेध मे बुधवार को ग्राम सोंडवा ओर छकतला में जिला युवक कांग्रेस द्धारा बस स्टैंण्ड चोक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेसियो द्धारा केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सोंडवा ओर छकतला में युवा कांग्रेसियो ने बढ़ते हुवे पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि ओर क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान दोनों स्थानों पर युवक कांग्रेस द्वारा सम्बंधित अधिकारी को झापन सोपा गया। छकतला में युवक कांग्रेस ने बिजली कटौती के विरोधस्वरूप बिजली अधिकारी और कर्मचारियों को पुष्प भी भेट किए।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापु पटेल एवं प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने बताया कि देश मे बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि के विरोध मे उक्त कार्यक्रम जिले के शहर एवं ग्रामीण अंचलो मे 30 जुन से छः जुलाई तक प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यकम चरणबंद्ध सप्ताह तक चलता रहेंगा। इस अवसर पर सोंडवा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन भाई, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, छकतला पूर्व सरपंच उषान भाई, पूर्व सरपंच झमराला भाई, कांग्रेसी नेता दिवालिया काका, जिला महामंत्री राहुल भयडिया, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल ठकराल, आईटी सेल मीडिया प्रभारी सुनिल भयडिया, नीरज भाई, लोकेश निंगवाल, राकेश कटवाड, नरताम भयडिया,लकेश निगवाल,मुकेश अमला, नरु चोगड, करचन भाई, राहुल वसुनिया, मनीष चौहान, महेश चौहान झरकली, हींगा भाई झडाना आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
burhanpur