दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बरसात | Din bhar umas ke baad shaam ko hui barsat

दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बरसात

पीथमपुर दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बरसात

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 1 आज 1 जुलाई बुधवार को दिन भर उमस रही ।  शाम को करीब 6:30 बजे बरसात हुई जिससे मौसम भी ठंडा हो सुहाना हो गया। मौसम ठंडा होने से थोड़ी  गर्मी से राहत  मिली। बरसात  अभी जारी है।

पीथमपुर दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बरसात

Post a Comment

Previous Post Next Post