वृद्धा से ठगी करने वाले झांसबाज का दूसरे दिन भी नहीं चला पता
आला अधिकारी फील्ड पर फिर भी मैदानी अमले का नहीं बदल रहा है रवैया
चीता मोबाइल में आग लगाने वाला गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉर्डगंज थाना अंतर्गत आगा चौक पर टीआई बनकर वृद्धा से ठगी करने वाले दोनों झांसबाजो की पहचान पुलिस दूसरे दिन भी नहीं कर सकी पुलिस का दावा है कि पीड़िता आरोपियों के हुलिए के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जिले में इससे पहले भी झांसे बाजी के 3 मामले सामने आ चुके हैं
आला अधिकारी फील्ड पर फिर भी मैदानी अमले का नहीं बदलता रवैया
शहर में गली मोहल्लों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर कचरे में ढेर लगा रहा है लग रहे हैं कई इलाकों में समय पर झाड़ू नहीं लग रही है नगर निगम के अधिकारी फील्ड में है फिर भी लापरवाही मैदानी अमले का रवैया नहीं बदल रहा है हद तो यह है कि जून से लेकर वार्ड स्तर के कर्मचारियों का वेतन काटने उन्हें नोटिस जारी किए जाने के बावजूद सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है
चीता मोबाइल में आग लगाने वाला गिरफ्तार
हनुमान ताल थाना अंतर्गत प्रेम सागर चौधरी मोहल्ले में विवाद की सूचना पर गई पुलिस की चीता बाइक को आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर की रात आरक्षक जय किशोर व हरेंद्र चीता बाइक से क्षेत्र भ्रमण पर थे चौधरी मोहल्ले में विवाद की सूचना पर दोनों वहां पहुंचे बाइक गली से पहले खड़ी कर अंदर गए लौटे तो किसी ने बाइक में आग लगा दी थी पुलिस ने प्रकरण में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण का प्रकरण दर्ज किया था 8 जुलाई को पता चला कि उक्त वारदात वही के भूरा चौधरी ने अंजाम दिया था
Tags
jabalpur