चाकूबाजी की 107 स्थान चिन्हित 350 बदमाशों से भरवाए गए बॉन्ड | Chakubaji ki 107 sthan chinhit 350 badmasho se bharwaye gaye bond

चाकूबाजी की 107 स्थान चिन्हित 350 बदमाशों से भरवाए गए बॉन्ड

शराब दुकानदार से मांग रहा था ₹5000

मकान का किराया नहीं देने पर चाकू से वार


जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस ने शहर में 107 ऐसे स्थलों को चिन्हित किया है जहां चाकूबाजी की सबसे अधिक वारदातें होती हैं पुलिस ने अब तक 3 साल से सकरी 350 चाकू बाजू से बॉन्ड भी भरवाए हैं पुलिस ने अभियान चलाकर 12 दिनों से 70 चाइनीस चाकू सहित अन्य चाहोगी जबकि हैं चाकूबाजी की अधिकतर वारदातें रात 8:00 से 12:00 के बीच होती हैं इसलिए इस अवधि में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है शहर में पिछले 1 महीने में चाकू से वार कर हत्या के 5 मामले सामने आए हैं हत्या के प्रयास के 12 प्रकरणों में भी आरोपियों ने चाकू से वार किया चाकूबाजी की सबसे अधिक वारदातें हनुमान ताल गोहलपुर जबलपुर अधारताल  रांझी सदर थाना क्षेत्र में सामने आई हैं ऐसे मामलों में पुलिस ने धारा 323 324 327 के प्रकरण दर्ज किए हैं

 शराब दुकानदार से मांग रहा था ₹5000 

पनागर थाना अंतर्गत स्थित देसी शराब दुकान में पहुंचे बदमाशों ने धमकी दी कि उसके दो लोगों को दुकान में काम दोगे तभी यहां शराब दुकान चलाने देंगे पुलिस के अनुसार बलदेव बाग निवासी राकेश सिंह राजपूत ने बताया कि परियत में देसी शराब दुकान चलाता है शनिवार रात 8:30 बजे उसकी दुकान पर कृष्णा यादव संजीव यादव भूरा यादव राहुल यादव पहुंचे चारों उससे ₹5000 हर महीने और 2 लोगों को ₹5000 में नौकरी पर रखने का दबाव बनाया कि ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों ने शराब पीने के लिए विरोध करने पर मारपीट कर दी पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 327 294 323 506 34 का प्रकरण दर्ज किया

 मकान का किराया नहीं देने पर चाकू से वार

लॉकडाउन में किराया नहीं दे पाए किराएदार पर मकान मालिक के बेटे ने चाकू से वार कर दिया उसने 2 दिन के अंदर कमरा खाली करने की धमकी दी है पीड़ित किराएदार ने शनिवार देर रात 1:00 बजे अधारताल थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस के अनुसार न्यू कंचनपुर में किराए से रहने वाले मनोज मलिक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 1 वर्ष 8 महीने से ₹2000 प्रति महीने के कमरे में किराए से रह रहा है लाख डाउन में 3 महीने का किराया नहीं दे पाया उसने 1 सप्ताह पहले उसने ₹600 दिए थे शनिवार रात 10:00 बजे के लगभग ₹100 और देने गया उसी समय मकान मालिक का बेटा किशोर एक साथी के साथ पहुंचा और एक ₹6000 मांगने लगा उसने मकान खाली करने की धमकी देते हुए अपशब्द कहने लगा विरोध करने पर सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार कर दिया उसने 2 दिन के अंदर मकान खाली करने की धमकी दी है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News