विगत महिनों से निजी नल कनेक्शन के आवेदन भरने पर भी नहीं मिल रहे नल कनेक्शन
पांढुर्णा (गौरव कोल्हे) - नगर कांग्रेस कमेटी ने शहर के 3000 नागरिकों द्वारा लगभग 1 वर्ष पुर्व निजी नल कनेक्शन के लिये न.पा. परिषद मे आवेदन जमा किये थे, जो की परिषद ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया था। परन्तु आज भी नगर के लोग नल के लिए न.पा. के चक्कर काट रहे, अगर पालिका के पास कनेक्शन की व्यवस्था नही थी तो लोगों द्वारा आवेदन क्यों लिए गये। नगर की कांग्रेस कमेटी का कहना है की पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा युआईटी एस.एस.एम योजना राशि से नगर में टंकीओ का निर्माण पाईप लाईन विस्तार कार्य पुरा हो चुका इसके उपरांत भी नगरपालिका द्वारा नगर के हितग्राहीओ को नल कनेक्शन प्रदान नही किया जा रहा है।
इस लिये नगर कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध मे एस डी एम एवं न.पा. सीएमओ को ज्ञापन सौंपा और लोगों को तत्काल राहत देने की बात कही। जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश खोडे़, ताहिर पटेल, बापू बालपांडे, अमोल दुपारे, दिपेश पराडकर, लंकेश बालपांडे, अर्चना बांदरे, शीला खोडे़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Tags
chhindwada