विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल मेघनगर के उपयंत्री एवं प्रभारी अधिकारी श्री बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले के मेघनगर झोन में, कल्याणपुरा तथा रमभापुर एवं मेघनगर के उपभोक्ताओं के लिए शिविर का आयोजन अलग-अलग स्थानों एवं अलग-अलग दिनांक पर किया जाएगा । श्री बघेल ने बताया कि मेघनगर शहरवासियों के लिए 3 जुलाई को विद्युत विभाग के कार्यालय पर। 6 जुलाई को कल्याणपुरा में । ओर10 जुलाई को रमभापुर में शिविर का आयोजन रखा गया है इस शिविर में कोरोना महामारी के चलते मार्च महीने से लेकर जून माह तक ₹100 से ₹400 तक के मासिक बिल की राशि को आधा बिल माफ करने के लिए तथा विद्युत उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।श्री बघेल ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को समस्याओं को लेकर इस शिविर में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। शिविर के आयोजन की पूर्ण तैयारी विद्युत विभाग के द्वारा की गई है तथा विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारियां भी पहुंचा दी गई है। श्री बघेल ने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होने की अपील की है ।
Tags
jhabua