2 व 4 जुलाई को लगेगा बिजली बिल शिकायत निवारण शिविर
उपभोक्ता अपने बिलों एवं अन्य समस्याओं का करवाएं निराकरण
झकनावदा। (राकेश लछेटा) - मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विद्युत विभाग द्वारा झकनावदा व आसपास के उपभोक्तओं की बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 2 व 4 जुलाई, एवं 9 जुलाई को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए विद्युत मंडल के जेई बी एस गामड़ ने बताया कि शिविर में कोरोना महामारी (कोविड़ 19) दौरान विगत माहो म त्रुटिपूर्ण विद्युत देयकों का त्वरित निरकरण किया जाना है एवं साथ ही नए कनेक्शन, मीटर वाचन एवं बंद (खराब) मीटर से संबंधित शिकायते तथा बिजली बिल एवं बिजली प्रदाय संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। जेई बी एस गामड़ ने झकनावदा व आसपास के उपभोक्तओं से अपील की है कि 2 जुलाई को उमरकोट पंचायत भवन में व 4 जुलाई को ग्राम पंचायत बोलसा भवन में सुबह 10 बजे आयोजित होगा व 9 जुलाई को एमपीईबी कार्यालय झकनावदा में आकर अपनी बिजली एवं बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण करवा सकते है। इसके साथ ही 9 जुलाई को एम पी ई बी झकनावदा शिविरों में उपस्थित होकर त्रुटिपूर्ण विद्युत देयकों का निराकरण करवाएं।
Tags
jhabua