सामाजिक कार्यकर्ता आजम राही का जन्मदिन मनाया
धार - संस्था शपथ द्वारा युवा समाज सेवक मुस्लिम काकर समाझ धार के अध्यक्ष आजम राहि साहब व् बड़े भैया मोहनसिंग पटेल का जन्मदिन शासकीय हॉस्पिटल में बिस्कुट व् फल वितरण कर मनाया, व् दोनों जाबाज समाज सेवको की लम्बी उम्र की कामना व् दुवा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएमओ देपालपुर व् शंस्था के अध्यक्ष शोकत शेख, साजिद खान, उमर खान, शहीद मंसूरी, अरबाज मंसूरी, हारून मंसूरी, मयूर सेन, नवाब खान, अस्पक खान, फैजान मंसूरी, सेजाद पठान, सोएब शेख, आदि शंस्था के सदस्य उपलब्ध रहे।
वही वासिम फ्रेंड्स क्लब की द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता आजम राही के जन्मदिन के अवसर पर बच्चो को फल और बिस्किट वितरण किये गए। इस अवसर पर नायाब सदर वासिम भाई, एडवोकेट रुहुल अमिन, समाज सेवी भुत पूर्व सेनिक हसीब खान साहब, फरीद भाई, समीर भाई, आदि उपस्थित रहे । उक्त आयोजन की जानकारी वसिम भाई द्वारा दी गयी।