विधवा महिला और उनकी पुत्री पर रिश्तेदार ने ही कर दिया जानलेवा हमला
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन थाना महाकाल क्षेत्र के जयसिंह पुरा में एक विधवा महिला मनीबाई और उनकी पुत्री द्रोपति उसकी जमीन पर गई तो कुछ उनके रिश्तेदार दुर्गेश माली पिता कल्लू माली कमलेश पिता पप्पू कल्लू पिता रामचंद्र लीला बाई पति कल्लू चेन सिंह पिता रामचंद्र द्वारा जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाव के लिए विधवा महिला का बेटा पहुंचा उसको भी चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी नस कट गई सभी ने महाकाल थाने पहुंचकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई
Tags
ujjen