भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया | Bharit vahan chalak parichalak union dvara collected karyalaya main gyapan sopa gaya

भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया

भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन ने छिंदवाड़ा द्वारा जेल बगीचा में रखी गई अस्थाई गुमटी को नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा बस मालिकों से सांठगांठ कर हटवाए एवं क्षति ग्रस्त किए जाने के संबंध में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञानेश्वर गजभिये  अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दिनांक 14/07/2020 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


उल्टा बस मालिकों से सांठगांठ कर चालक परिचालकों को परेशान किया जा रहा है और हमारे द्वारा जेल बगीचा में रखी गुमठी को नगर पालिका निगम कमिश्नर छिंदवाड़ा द्वारा हटा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जबकि इस स्थान पर सैकड़ों गुमठी  रखी हुई है पर सिर्फ यूनियन की ही गूमठी को हटाया गया है भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन छिंदवाड़ा इसकी घोर निंदा करती है और आपसे मांग करती है कि यूनियन द्वारा रखी गई उक्त गुमटी को  उसी स्थान पर स्थापित करने की अनुमति प्रदान की जावे एवं हमें बैठक हेतु स्थान सुनिश्चित किया जाए तथा आपसे यूनियन छिंदवाड़ा मांग करती है  दिनांक 14/07/ 2020 को आपके माध्यम से राज्यपाल को दिए गए आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की भी जावे। इस कार्यक्रम में मौजूद थे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान संयोजक मोबीन खान उपाध्यक्ष जाकिर खान कोषाध्यक्ष चेतराम अमरोदे प्रवक्ता अब्दुल रब खान मीडिया प्रभारी शुभम सहारे सचिव प्रवीण बुनकर मोहित ठाकुर राजू खरफूसे एवं बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments