विधायक शेरा भैया के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल एवं आयुक्त ने की कलेक्टर से मुलाकात
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया विधायक बुरहानपुर के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल तथा नगर निगम आयुक्त बी.भूमरकर के साथ जिला कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को बटवारा, बक्शीश, नामांतरण की होने वाली कठिनाइयों को लेकर आज मुलाकात की कलेक्टर महोदय द्वारा 1 सप्ताह में उक्त समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए, किसी भी पात्र हितग्राही का नुकसान होने नही दिया जायेगा। साथ ही अति आवश्यक इमरजेंसी कार्य से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र जाने वाले को पास जारी की जाने को चर्चा की, चर्चा पर कलेक्टर महोदय द्वारा इसका भी निराकरण करने का आश्वासन दिया। बुरहानपुर पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल में कलीम पहलवान पार्षद बेरी मैदान, सफदर दादा पार्षद आजाद वार्ड, सलीम खान पार्षद खैराती बाजार, सिंधीपुरा पार्षद प्रतिनिधि विजय गांजेवाला, अहमद अंसारी पार्षद मोमिनपुरा, इरफान उद्दीन आजाद दाउतपुरा, बिलाल उद्दीन वार्ड क्रमांक 18, रईस भाई चुन्नू हरिरपुरा, जुबेर भाई जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद, असलम अंसारी शनवारा वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।
Tags
burhanpur