रोजगार साहयक द्वारा अभद्रता एंव कार्य मे लापरवाही को लेकर CEO को दिया ज्ञापन
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - रोजगार साहयक द्वारा अभद्रता एंव कार्य मे लापरवाही को लेकर CEO को दिया ज्ञापन। पुरा मामला ग्राम पंचायत बोला का है ज्ञापन मे बताया गया है। की फर्जी बील लगाकर , वित्तीय अनियमितता को लेकर सरपंच ,उपसरपंच तथा ग्रामीणो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचयत को रोजगार साहयक को हटाने की मांग की बताया जा रहा है। की रोजगार साहयक जिवनलाल मारू द्वारा ग्राम पंचायत मे प्रमाण पत्र रूपये मागे जाते है। आम लोगो से अभद्रता तथा गाली गलोच की जाती है। ग्रामीणो के साथ संरपच भी रोजगार साहयक जिवनलाल मारू से परेशान है। तथा जिवनलाल के।द्वारा फर्जी बील लगाकर वित्तीय अनियमितता की गई है जीवनलाल मारू के कार्य की जांच कर कठोर कार्यवाही करें।
Tags
dhar-nimad