जेवर के साथ एटीएम कार्ड भी ले गए चोर
लाइनमैन के साथ मारपीट शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई
चोरी तीन दुकानों में f.i.r. हुई एक में
जबलपुर (संतोष जैन) - रांझी थाना अंतर्गत मुखर्जी चौक माने गांव निवासी महिला का परिवार सहित रिश्तेदारी में जाना भारी पड़ा सुना घर पाकर चोर सोने-चांदी के जेवर सहित एटीएम कार्ड चेक बुक सहित रजिस्ट्री के दस्तावेज चुरा ले गए पीड़ित परिवार की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया
लाइनमैन के साथ मारपीट का शिकार शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई
मझौली थाना अंतर्गत जोली गांव में फॉल्ट की शिकायत पर बिजली सुधार करने पहुंचे लाइनमैन के साथ उसी गांव के एक व्यक्ती ने मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया पुलिस के अनुसार मझौली देवासी मदन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सिहोरा में लाइनमैन है बुधवार दोपहर झोली में फाल्ट शिकायत पर गया था फाल्ट ठीक कर उसी गांव में दूसरा फाल्ट ठीक करने जाने लगा तभी गांव के सफाई कुशवाहा ने उसे रोक लिया उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट करने लगा पुलिस ने धारा 141 294 353 186 332 333 का प्रकरण दर्ज कर लिया
चोरी तीन दुकानों में f.i.r. हुई एक में
धनवंतरी नगर चौकी से दूरी पर सोमवार की रात दवा दुकान सहित तीन दुकानों में चोरी का प्रकरण दर्ज करने में भी पुलिस देर कर गई पुलिस ने मंगलवार की रात मामले में एक दुकानदार की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया राजेंद्र पटेल ने शिकायत कर बताया कि वह सोमवार रात को किराना दुकान बंद कर घर चला गया था मंगलवार सुबह आया तो दुकान का शटर टूटा मिला ₹10000 और सामान कोई चुरा ले गया था पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया
Tags
jabalpur