त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पिपला/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आगामी आने वाले त्योहारों के संबंध में पीपला चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह, एसआई बलिराम धुर्वे साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में बताया गया कि आगामी त्योहारों में बकरा ईद, रक्षाबंधन साथ ही अन्य त्यौहार आने वाले हैं।
त्योहार को लेकर चर्चा में बताया कि शासन-प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अवश्य रूप से पालन किया जाना है। कोरोना की इस महामारी में सोशल डिस्टेंसींग, मास्क का उपयोग करे। साथ ही जरूरी आवश्यक पहलू पर समझाइश भी दी गई। सादगीपुर्ण सद्भावना भरे वातावरण में शांति से त्यौहार में कार्यक्रम संपन्न करने समझाइश दी गई। बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष कैलास चौधरी, तेजराव गायकवाड़, राजू चौधरी, विनोद सालबर्डे, बंडू दरबारे, साबिर शेख, गोविन्दा ब्रम्हे, उदय सिंग ठाकुर राम मांगकर प्रदीप नहार पत्रकार बंधु उपस्थित थे एवं पुलिस कर्मचारी आदी मौजूद थे।
Tags
chhindwada