पीथमपुर में आज एक व्यक्ति की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट | Pithampur main aaj ek vyakti ki corona positive report

पीथमपुर में आज एक व्यक्ति की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट

पीथमपुर में आज एक व्यक्ति की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर शुक्रवार 29 जुलाई शाम को पीतमपुर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक छह  न्यू शांति नगर कॉलोनी निवासी अचल सिंह तोमर उम्र 45 वर्ष की  की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाई गई। सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या  जॉन प्रभारी  कैलाश मंडलोई  सहायक  संजय मेवाती  आदि कर्मचारियों ने पहुंचकर शाम को मकान एवं गली को सील कर दिया ।  परिवार एवं किरायेदारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। क्षेत्र को सेनीटाइजर भी किया गया।

पीथमपुर में आज एक व्यक्ति की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post