कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भेजा झाबुआ | Corona ke lakshan dikhne ke baad bheja jhabha

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भेजा झाबुआ

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भेजा झाबुआ

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद में इलाज के लिए करडावद ग्राम से इलाज कराने पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र आई महिला में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इलाज के लिए झाबुआ भेजा गया है, जहा महिला की कोरोना की जांच की जाएगी, बीएमओ एमएल चोपड़ा ने बताया कि, महिला इलाज के लिए अस्पताल आई थी लेकिन महिला में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर झाबुआ भेजा गया महिला को झाबुआ जिला चिकित्सालय से वाहन लेने आया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post