प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी दो 16-17 वर्षीय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में | Pranghatak hamla karne wale 2 aropi do 16 - 17 varshiy

प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी दो 16-17 वर्षीय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपी दो 16-17 वर्षीय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना अधारताल में दिनंाक 27-07-2020 को कंचनपुर मार्केेट में खेरमाई मंदिर के पास झगड़ा होने एवं घायल पवन रैकवार केा उपचार हेतु मेडाज अस्पताल ले जाने की सूचना पर मेडाज अस्पताल पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की घायल को मेडीकल कालेज ले जाया गया है। मेडीकल काॅलेज पहुची पुलिस को पवन रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी आनंद भवन के पास कंचनपुर ने बताया कि दिनंक 27-07-2020 की रात्रि लगभग 9-30 बजे उसके दोस्त शिवा पटैल, अनिल पटैल, भाई हर्ष रैक्वार के साथ खेरमाई मंदिर के पास मार्केट में खड़ा था उसी समय पुराने विवाद को लेकर हत्या करने की नियत से   दुर्गेश पंडा ने उसे पकड़ लिया तथा रितेन्द्र पाण्डे ने चाकू से हमला कर पेट में एवं अभिषेक ठाकुर ने चाकू से हमला कर  दाहिने कंधे के पास एवं वायें तरफ कमर में  चोटें पहंुचा दी,  16-17 वर्षिय किशोर एवं दुर्गेश पंडा ने भी हाथ मुक्कों से मारपीट कीे , उसका भाई हर्ष रैकवार तथा दोस्त अनिल पटैल एवं श्विा पटैल बीच बचाव करने आये तो सभी लोग भाग गये , उसका भाई हर्ष और अनिल पटैल उसे उपचार हेतु मेडाज अस्पताल में लेकर गये जहां डाक्टर ने मेट्रो अस्पताल ले जाने के लिये कहा, मेट्रो अस्पताल पहुंचने पर मेडीकल काॅलेज जाने को कहा गया जहाॅ से उसे मेडीकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।  सभीें ने  एक राय होकर हत्या करनेे की नियत से उस पर प्राणघातक हमला  किया है रिपोर्ट पर धारा  307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
                   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर  उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.)  द्वारा थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगाया गया।
                       गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी रितेन्द्र पाण्डे उम्र 18 वर्ष, अभिषेक ठाकुर उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी कचंनपुर झिरिया मोहल्ला,  एवं दो 16-17 वर्षिय साथियों को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये  फरार आरोपी दुर्गेश पंडा की  सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो को पकडने मे  थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक एम.एल. विहुनिया, अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक मोहन, पंकज, देवेन्द्र, संजय एवं सुनील की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News