ट्रक और मारुति की भिड़ंत के बाद लगी आग | Truck or maruti ki bhidant ke baad lagi aag

ट्रक और मारुति की भिड़ंत के बाद लगी आग


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के टीही गांव के भाट खेड़ी चौराहा पर एक ट्रक और मारुती की भिड़ंत से भीषण आग लग गयी जिसमे मारुती मे बैठें परिवार मे से तीन सदस्यों के झुलसने एवं जख्मी होने की सूचना है । रात 9 बजे के करीब पीथमपुर भाट खेड़ी फाटा के नज़दीक एक आयशर ट्रक गलत साइड से यू टर्न लेने की कोशिस कर रहा था जिसमे सामने से आ रही मारुति की भिड़ंत से दोनो वाहन डिवाइडर से जा टकराये और आग लग गायी । हादसा इतना भयानक था की दोनो गाड़ियां बुरी तरह जल कर खाक हो गयी । वहीं मारुति मे सवार तीन लोगो को नज़दीकी पीथमपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । बताया जा रहा है हादसे के के बाद चालक और सहचालक दोनो भाग गये ।
वही आपको बतादे जब तक दमकल की गाडियाँ पहुचती आग से सब कुछ राख हो चुका था ' वही मारुती मे लगा सिलेन्डर एक मुख्य वजह आग लगने की बतायी जा रही है ।किशनगंज थाना   प्रभारी शशिकान्त चौरसिया ने मौके पर पहुचकर मामले का संज्ञान लीया ।पुलिस बल के साथ सड़क पर लगे जाम को क्लियर भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post