थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने संभाला थाने का पदभार | Thana prabhari koshalya chouhan ne sambhala thane ka padbhar

थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने संभाला थाने का पदभार

थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने संभाला थाने का पदभार

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रानापुर  बीती रात जिला पुलिस अधीक्षक अशुतोष गुप्ता ने पुलिस महकमे मे फेरबदल किए । टीआई दिनेश शर्मा को पुलिस लाइन झाबुआ संबद्ध  (लाइन अटैच) किया गया । मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को रानापुर थाना प्रभारी बनाया गया है । पुलिस अधीक्षक अशुतोष गुप्ता ने मेघनगर मे थाना प्रभारी कौशल्या चौहान की प्रभावी कार्यशैली को देखते हुए रानापुर का चैलेंजिंग प्रभार सौपा है । टीआई शर्मा का यह एक महिने के कार्यकाल मे ही  तबादला हो गया । इस पुरे एक महिने के कार्यकाल मे श्री शर्मा काफी चार्चा मे रहे । इस दौरान नगर के कुछ युवाओ सहित ही जिला पत्रकार संघ ने भी इनके द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत  पुलिस अधीक्षक को की । जिसके बाद बीती रात पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने इन्हे लाइन अटैच किया व मेघनगर थाना प्रभारी को रानापुर का पदभार सौपा । थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने राणापुर थाने का पदभार ग्रहण कर लिया है । उम्मीद है उनके कार्यकाल मे पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध बनेगे पुलिस और जनता मीलकर नगर हित मे नगर को अपराध मुक्त करने के लिए कार्य करेगे और पुलिस अधीक्षक महोदय का जनता के मन से पुलिस का डर निकालने का लक्ष्य पुरा होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post