थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शांति समिति की बैठक आज देर शाम को थाना परिसर में एसडीओपी एचएस जमरा, तहसीलदार राजेश कोचले, नवागत टीआई तारा मण्डलोई व सीएमओ मायाराम सोलंकी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें कोरोना संक्रमण के बीच आगामी त्योहार रक्षा बंधन एवं ईद को लेकर को व्यापक चर्चा की गई।
जिसमे कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष चिंता जताते हुए क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर मंथन एवं राय शुमारी की गई। तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय नगर परिषद में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया जिसमें कोरोना से सम्बंधित जानकारी तथा सुझाव एवं शिकायत की जा सकेगी।
इसी प्रकार आगामी सोमवार को निकलने वाले अतिप्राचीन शिव डोले को निकालने पर भी चर्चा की गई।
वही सिविल अस्पताल के डॉक्टर जेपी पण्डित ने अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच में सहयोग मांगा गया।
इस दौरान नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।
Tags
badwani