कोविड 19 सैंपल लीग शिविर का आयोजन
सरदारपुर (दिनेश राठौर) - सरदारपुर तहसील के गांव लाबरिया में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय लाबरिया में कोरोना अभियान अंतर्गत कॉविड 19 सैंपल लीग शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें समाज के सीधे संपर्क आने वाले व्यक्तियों जैसे किराना व्यापारी कपड़े व्यापारी पत्रकार गण आदि लोगों के कुल 55 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए शिविर में धार सरदारपुर से आय डॉक्टर की टीम धार से लक्ष्मी नारायण मारू एवं सरदारपुर से डॉक्टर पुखराज ब्लॉक सिंपलीगअधिकारी व अर्पितराय ाआई सी एच ओ प्रियंका एसएन सरोज शर्मा सीमा पांचाल आशा परमार शारदा रेवसीह वास्केल अर्जुन जमरा सुपरवाइजर सीताराम ठाकुर सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया आदि लोगों का सहयोग रहा शिविर में सरदारपुर जेल से लाए गए एक कैदी का भी सैंपल लिया गया सैंपल की रिपोर्ट 1 सप्ताह में आने की संभावना है।
Tags
dhar-nimad