थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
संक्रमण के दौरान समस्त तीज त्यौहार घरों पर रहकर ही मनाये जायेंगे
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - स्थानीय जुन्नारदेव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को किया गया था। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले रक्षाबंधन पर्व, बकरा ईद, सहित भुजलिया पर्व को अपने घरों पर रहकर ही मनाये जाने की बात कहीं गयी। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व के उपरांत भुजलिया पर्व को पूर्णतः स्थगित किया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण भुजलिया पर्व को भी लोग अपने घरों पर ही मनायेंगे। शांति समिति की इस बैठक में अनुविभागयी अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेशराम नीरज, एसडीओपी एस.के. सिंह, थाना प्रभारी राजेन्द्र बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
chhindwada