फरार 2000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में | Farar 2000 ka inami aropi police ki giraft main

फरार 2000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बदमाश के विरुद्ध पूर्व में कहीं  विभिन्न धाराओं के प्रकरण पंजीबद्ध

फरार 2000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - दिनांक 28/07/20 को  मुखबिर से सूचना मिली की थाना हाजा   के अपराध में फरार  2000/- का इनामी  *बदमाश  शाहबाज उर्फ महाराज  पिता  सईद अंसारी  निवासी जूना रिसाला सदरबाजार इंदौर का भागने की फिराक में दरगाह मैदान  गेट  खजराना पर खड़ा हुआ है सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया व मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़ा गया | बदमाश की निशानदेही पर  अपराध में प्रयुक्त  एक कार  * इंडिका  नंबर  MH 02 AL 6244 को श्रीनगर काकड़ अशफाक  के गैरेज  से बरामद कर जप्त किया गया |बदमाश के थाना क्षेत्र मैं  व कई अन्य थाना क्षेत्रों में  अपराध   पंजीबद्ध  है |   खजराना पुलिस की  मेहनत और प्रयास द्वारा सफलता प्राप्त हुई है|

उक्त कार्रवाई  मैं थाना प्रभारी खजराना श्री संतोष सिंह यादव एवं   ए एसआई भदोरिया भदोरिया आरक्षक पप्पू परमार  सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post