संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोरोना केस पाए जाने के बाद परियोजना प्रशासन हरकत मे आया | Sant singaji pawar pariyojna main corona case paye jane ke baad pariyojna

संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोरोना केस पाए जाने के बाद परियोजना प्रशासन हरकत मे आया 

संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोरोना केस पाए जाने के बाद परियोजना प्रशासन हरकत मे आया

मान्धाता (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना दोंगालिया मे कोरोना पाजेटिव केस मिलने के बाद मंगलवार को   परियोजना प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आया कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए  आवश्यक कार्य हेतु अलग अलग कमेटी बनाई गई है  कमेटी के कार्यो का ठीक ढंग से संपादन हो सके इसलिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए .के शर्मा को इंचार्ज बनाया गया है 


परियोजना मे कोरोना पाजेटिव केस मिलने के बाद उन्हे प्रशासन के निर्देश के अनुसार खंडवा भेजा गया है इन मरीजो के संपर्क मे आए प्राइवेट कंपनी के श्रमिको एवं सुपरवाइजर् तथा मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियो को कोरोंन्टाइन किया गया है जिनकी जांच मूंदी बी एम ओ के निर्देशानुसार कराई जा रही है 

परियोजना एवं कालोनी मे कोरोना के बचाव एवं सतर्कता की मुनादी कराकर जानकारी डी जा रही है एवं आवासीय परिसर मे तापमान एवं आक्सीजन का मापन 24 घंटे किया जा रहा है परिसर के खेल मैदान एवं क्लब की सारी मनोरंजन की गतिविधियां बंद कर डी गई है जरूरी समान की दुकानो की मात्र 2 घंटे ही खुलने की छूट दी  गई है एवं आवश्यक वस्तुओ को घर पहुच सेवा दी जा रही है वही परिसर के अंदर वाहन चालक एवं गृह कार्य करने आने वालो को भी प्रतिबंध रखा गया है कोरेटाइन किए गए व्यक्तियों को शासन द्वारा प्रदत आयुष काढ़ा पिलाया जा रहा है तथा शीघ्र ही होम्योपैथिक दवाई भी वितरित की जाने की बात कही परियोजना एवं आवासीय परिसर के मुख्य गेट पर प्रतिदिन मास्क एवं तापमान की जाच की जा रही है वही परियोजना ने कार्यरत ठेकेदारों को भी अपने निवास तथा कार्य स्थल और आक्सीजन एवं तापमान मापने हेतु निर्देशित किया गया समस्त परिसर को नगर पंचायत मूंदी द्वारा सेनेटाईज किया जा रहा है परियोजना के परिसर सहित कार्यालयो एवं मुख्य नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा रहा है covid 19 की रोकथाम हेतु प्रशासन के निर्देशो का पालन किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments