तेज़ रफ़्तार बाइक सवार का हुआ एक्सीडेंट, युवक घायल
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - अमरवाड़ा हर्रई रोड पर ग्राम चट्टी बुडेना के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे अखिलेश कहार वार्ड नंबर 14 हर्रई का पैर टूट गया एवं उसे गंभीर चोटें आई है।सूचना मिलने पर 100 dial मौके पर पहुची।100 डायल की मदद से युवक को अस्पताल पहुचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है ज्ञात हो कि अमरवाड़ा से हर्रई रोड पर बहुत गड्ढे हो चुके हैं जिसे प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है एवं आए दिन इस रोड पर एक्सीडेंट की घटना आम बात हो चुकी है इन गड्ढों की वजह से आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
chhindwada