सय्यद अतहर अली बने जावरा कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - मध्य प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष अभय तिवारी एवं जिला अध्यक्ष इरफान खान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव मोहम्मद यूसुफ कडपा की सहमति से युवा नेता सय्यद अतहर अली को जावरा विधानसभा समन्वयक आईटी एवं सोशल मीडिया सेल पद पर मनोनीत किया है इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह डॉक्टर हमीर सिंह राठौर , एडवोकेट उबेद अंसारी, कृष्णा पाटीदार, , पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुस्तकीम मंसूरी. मुस्तकीम चौहान, कुंवर जावेद पॉपुलर, राहुल पाटीदार, राहुल शर्मा, , सईद मैंव, आशीष शर्मा, पप्पू भाई, अनवर भाटी आदि ने इस मौके पर हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की
0 Comments