अवैध फालिया के साथ राकेश परमार गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल | Awaidh faliya ke sath rakesh parmar girfatar nyayalay ne bheja jail

अवैध फालिया के साथ राकेश परमार गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

अवैध फालिया के साथ राकेश परमार गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता ने अवैध फालिया लेकर आम जनता को भयभीत करने वाले आरोपी को जेल भेजा । मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि  एक व्यक्ति मांडली चौराहे पर धारदार लोहे का फालिया लेकर उल्टा सीधा घुमा रहा था। जिससे आम जनता भयभीत हो रही थी। मेघनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर  आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके हाथ में लिए लोहे के फालिया को जप्त कर आरोपी से लाइसेंस मांगा ।लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर फालिया जप्त कर आरोपी राकेश पिता खुमा परमार को गिरफ्तार किया । थाना मेघनगर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 -बीआयुध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर  न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया।  आरोपी की ओर से न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया गया। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments