सूदखोर कोरोना काल में फिर सक्रिय वसूल रहे मनमाना ब्याज, नहीं होती सुनवाई | Sudkhor corona kaal main fir sakriy vasul rhe manmana byaj

सूदखोर कोरोना काल में फिर सक्रिय वसूल रहे मनमाना ब्याज, नहीं होती सुनवाई 

पिता भाई से मारपीट कर बाइक में लगा दी आग

बीएफजी  मैं करंट से झूलता कर्मचारी


जबलपुर (संतोष जैन) - लॉकडाउन समाप्त होते ही सूदखोर फिर सक्रिय हो गए है सूदखोरी के इस अवैध कारोबार में माफिया पुलिसकर्मी व्यापारी और कई रसूखदार भी शामिल हैं जो लोगों को 5 10 से 20% ब्याज पर रकम देते हैं  थाने और एसपी कार्यालय में प्रतिदिन शिकायतें पहुंच रही है पिछले दिनों पुलिस के एक आला अधिकारी के  बंगले में काम करने वाले उक्त शिकायत आई जांच में पता चला कि उसने एक चाय वाले को ब्याज पर पैसे दिए हैं लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर ब्याज और रकम वसूलने के लिए उस पर जेवर देने का दबाव बनाया मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उनके सामने ही पीड़ित को धमकी दी शहर में नगर निगम महाजन  ब्याज का लाइसेंस जारी करता है नगर निगम में 28 लोगों ने ब्याज पर ऋण देने की पंजीयन कराया है उनके पास अधिकतम 5% ब्याज वसूलने का लाइसेंस है लेकिन हकीकत इससे अलग है रोज-रोज आ रही शिकायतें 

व्हीएफजे में करंट से झुलसा कर्मचारी 

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के प्लांट 3 में गुरुवार को बिजली के पैनल में सुधार करने करते समय कर्मचारी के   मार्को  को करंट लगने से झुलस गया उसे तुरंत व्हीकल फैक्ट्री के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया घटना को लेकर यूनियन ने factory प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है 

पिता भाई से मारपीट कर बाइक में लगा दी आग

 बरेला थाना अंतर्गत जंतराल लाल कुआं निवासी एक युवक ने गुरुवार रात पिता के साथ मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी युवक के खिलाफ उसके छोटे भाई ने मारपीट और आगजनी का प्रकरण दर्ज कराया है पुलिस के अनुसार अमर बर्मन गुरुवार को पत्नी के साथ मारपीट का घर में तोड़फोड़ कर रहा था पिता शिव प्रसाद और छोटे भाई रोहित वर्मा ने उसे रोका तो उसने उनसे मारपीट की आंगन में खड़ी बाइक mp3ng 3971 को सड़क पर लेकर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ व आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post