पेड़ लगाओ देश बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ | Ped lagao desh bachao jeevan ko khushhal banao

पेड़ लगाओ देश बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ

पेड़ लगाओ देश बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ

कल्याणपुरा (अली असगर) - ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के पुलिस थाना में आज थाना प्रभारी के, एल, डांगी व समस्त स्टाफ के ओर से बृक्षारोपण किया गया साथ ही रोपण किये गए पोधो की सुरक्षा हैतू लोहे की तारो से बने जालीयो से कवर की जाएगी जिससे लगाए गए पोधो को जंगली जानवरों से बचाया जा सके बृक्षारोपण में छाया दारा व फलदार पौधों को थाना परिसर में लगया गया थाना प्रभारी डांगी ने बृक्षारोपण कर कहा की प्रत्येक व्यक्तियो को जीवन में 10 पौधे लगाकर उसका लालन पालन करने की शपथ लेनी चाहिए पेड़ पौधों से हमे ओकसीजन के साथ साथ फल,फुल,व कई प्रकार की औषधीया मिलती है जिसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है बृक्षारोपण कार्यक्रम में अस,आई, दिलीप गोर जी, अस,आई सक्तावत जी,प्रधान आरक्षक ज्ञान बहादुर, सुबेसिंह डुंडवे, राधेश्याम जाटव आरक्षक जितेंद्र राठौर, रवि चौहान, दिलीप गवली, के साथ थाने के समस्त स्टाफ ने मिलकर व्रक्षारोपन किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post