सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों को नाले के पास नवजात मिली | Subha morning walk pr ja rhe logo ko nale ke pass navjat mili

सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों को नाले के पास नवजात मिली

विश्वकर्मा ने गोद लेने की पहल

सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों को नाले के पास नवजात मिली

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास आज 16 जुलाई सुबह नाले में नवजात शिशु पड़ा हुआ  था सुबह मॉर्निंग वॉक कर युवकों को नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, जब  पास जाकर देखा तो नवजात रो रही थी, बच्ची  को कपड़े में लपेटकर युवकों एवं रहवासियों ने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौप दिया ,वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने बच्ची को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गुजराती ने बताया की बच्ची का जन्म  1 घंटे के अंतराल ही हमारे पास पहुंच गई है, बच्ची की हालत फ़िलहाल स्वस्थ है,   बच्ची का जन्म 1 माह पहले ही हो गया है।  जिसका उपचार जारी है, सामान्य तौर पर जन्मे बच्चों से इस बच्ची का वजन कम है । पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के पार्षद  बीसी प्रजापति भी वहां पहुंचे। बच्ची को गोद  लेने की पहल मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने की। श्री विश्वकर्मा ने चर्चा में बतलाया  बच्ची को गोद लेने के लिए जो भी कानूनी प्रक्रिया है उसको करने को तैयार हूं और बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार हूं।

Post a Comment

0 Comments