सौसंर की छात्रा नैना बांगडे कला वाणिज्य संकाय के कामर्स में प्राविण्य सूची में उत्तीर्ण
सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - शासकीय प्रभावती मानेकर कन्हान ज्ञानपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौसर की छात्रा नैना बांगडे कक्षा 12वीं में सभी विषय में प्रावीण्य अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ साथ छात्रा द्वारा वाणिज्य संकाय में प्रभावती मानेकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया है ।
आज घोषित हुए परीक्षा परिणाम में शासकीय प्रभावती मानेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नैना बांगडे ने वाणिज्य संकाय में प्रभावती मानेकर विद्यालय मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी विषयों में मेरिट अंक प्राप्तकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। यहां उल्लेखनीय हो कि छात्रा नैनाबांगडे *विदर्भ चंडिका के पत्रकार प्रेमदास बांगडे* की पुत्री है। छात्रा द्वारा इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और खासकर ग्रहणी अपनी माता श्रीमती रुपाली प्रेमदास बांगडे को दिया है। छात्रा की इस सफलता पर सौसर क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा छात्रा की इस *सफलता पर बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।*
Tags
chhindwada