सिर कुचली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 3 सागौर कुटी चौराहा के पास सम्राट ढाबे के पीछे सिर कुछ ली हुई लाश मिलने से आसपास दहशत का माहौल मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने जांच की सीएसपी पीथमपुर ने बताया प्रथम दृष्टि से हत्या का मामला लग रहा है हत्या का मामला दर्ज कर लिया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Tags
dhar-nimad