पेटलावद पुलिस प्रशासन ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार | Petlawad police prashasan ne kiya teen inami badmasho ko girftar

पेटलावद पुलिस प्रशासन ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार

लॉकडाउन में जिला धार के थाना अमझेरा क्षेत्र में वह जिला रतलाम के जावरा से धर दबोचा

पशु क्रूरता में 20 साल से मारपीट में 7 साल से एवं अवैध हथियार में 6 साल से फरार थे आरोपी

पेटलावद पुलिस प्रशासन ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार

पेटलावद  (संदीप बरबेटा) - पुलिस मुख्यालय से विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा थानों में फरार अपराधियों की धरपकड़ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए थे। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पेटलावद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय रावत उप निरीक्षक नरेश निनामा ,प्रधान आरक्षक हितेंद्र ,दिग्विजय सिंह ,आरक्षक पवन लाल सिंह, अनिल चौहान, पप्पू सिंह की टीम का गठन कर धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान थाना पेटलावद के स्थाई वारंटी (1) कल्लू पिता वली मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी उठ खाना जावरा जिला रतलाम का फोर्थ हो चुका है। जिसका प्रकरण क्रमांक 34/2000 धारा 6 क,ख व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम,(02) पप्पू उर्फ हेमंत पिता भवानी शंकर अवस्थी निवासी भरावदा थाना अमझेरा जिला धार का प्रकरण क्रमांक 91/2013 धारा 506,507 भादवि, (3) फकीर पिता बन्दु खा निवासी जेल के पीछे जावरा जिला रतलाम का प्रकरण क्रमांक 680/2014 धारा 25 बी आर्म्स एकट के 06 साल से फरारी काट रहे थे, आरोपी लाक डाउन के कारण घर में लुक छिपकर रह रहे थे को मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा टीम को पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post