सिंधिया परिवार का मोघे साहब से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है - ज्योतिरादित्य सिंधिया | Sindhiya parivar ka moghe sahab se teen pidiyo ka rishta hai

सिंधिया परिवार का मोघे साहब से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया परिवार का मोघे साहब से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल। गुरुवार को भोपाल में पूरे प्रदेश भर से सेकड़ो सिंधिया समर्थक भाजपा में शामिल हुए इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व सांसद मोघे भी पहुचे थे,जैसे ही सिंधिया की नज़र मोघे पर पडी उन्हें देख सिंधिया स्वयं मंच से उतर कर आये और अभिवादन करते हुए मोघे का हाथ पकड़ कर सीधे मंच पर ले गए और अपने पास लगी कुर्सी पर बैठाया और अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार के मोघे साहब से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है वो हमारे वरिष्ठ नेता है।


यह सब देख वहा मौजूद सभी नेता आष्चर्यचकित रह गए। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  वी.डी. शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री  तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत सहित अनेको नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post