श्रीमती सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अभय सुराणा का सम्मान | Shrimati saroj social and welfare society dvara abhay surana ka samman

श्रीमती सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अभय सुराणा का सम्मान

श्रीमती सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अभय सुराणा का सम्मान

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - प्रेस क्लब जावरा के परामर्शदाता एवं  दिवाकर दीप्ति के ब्यूरो चीफ का संस्था द्वारा कोवीड- 19 महामारी के इस काल में जन जागृति एवं जन कल्याण हेतु निरंतर कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन कर अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करी और सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रखने पर संस्था द्वारा आप के निवास पर पहुंचकर आपको अभिनंदन पत्र भेंट कर आपके साहस एवं कर्तव्य की सराहना करते हुए आपको अभिनंदन पत्र भेंट किया इस अवसर पर श्रीमती सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी  अर्पित शिकारी युवराज राणावत नंदनी किरार रमेश धाकड मधुसूदन पाटीदार एवं  प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष  संजय चौधरी  विशेष रुप से  उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post