अखिल भारतिय विद्यार्थी द्वारा आज आन्दोलन किया | Akhil bhartiya vidhyarthi dvara andolan aaj andolan kiya

अखिल भारतिय विद्यार्थी द्वारा आज आन्दोलन किया


पांढुर्ना (अवतार सिंग) - आज दिनांक 27/07/2020 दिन सोमवार को अखिल भारतिय विद्यार्थी परिषद इकाई पांढुर्णा व सौसर द्वारा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा में " जी.एच.राईसोनी यूनिवर्सिटी" के सामने मे आंदोलन एवम् प्रदर्शन किया गया । विद्यार्थी परिषद द्वारा  यह आन्दोलन युनिवर्सिटी प्रशाशन के द्वारा लगातार छात्रों को इंस्टॉलमेंट में फीस के लिए दबाव डाला जा रहा था एवम् बस का किराया "रायसोनी" यूनिवर्सिटी ने पहले ही ले रखी थी जिसे छात्रों को बहुत ज्यादा समस्यायों का सामना करना पड़ रहा था इस हेतु विद्यार्थी परिषद द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशाशन को ज्ञापन सौंप कर भी अवगत कराया था परन्तु इस पर विद्यार्थी परिषद् को कोई भी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई तथा इन समस्त समस्याओं के  निवारण हेतु अखिल भारतिय विद्यार्थी द्वारा आज आन्दोलन किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओ को यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने अंदर बुलाया गया एवम् मेनेजमेंट ने परिषद से एक सप्ताह का समय मांगा ताकि वह मैनेजमेंट बोर्ड से वार्तालाप कर के परिषद् की समस्त मांगो को पूरा करने का आश्वाशन युनिवर्सिटी प्रशसन द्वारा दिया गया। आन्दोलन में मुख्यरूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नमन पवार , पांढुर्णा नगर अध्यक्ष हरीश सांबारे , एसएफएस प्रमुख प्रवीण चौधरी ,सौसर पुरवनगर अध्यक्ष संजय जी पराड़कर ,सौसर नगर मंत्री पवन भांगे, जितेश बोकड़े तथा एडवोकेट सचिन जी खंडईयत, आशीष ठाकरे, निखिल कलंबे एवम् अन्य कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post