एनएसए के तहत कार्यवाही, आरोपी को जेल दाखिल कराया गया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना जोबट पर रेहमत पिता अहमद निवासी जोबट के विरूद्ध एक महिला को बंधक बनाकर बलात्कार करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस आरोपी पर पूर्व मे भी दो अन्य बलात्कार के प्रकरण पंजीबद्ध है। इस प्रकार यह व्यक्ति लगातार महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता रहा है, जिससे क्षेत्र मे दशहत का माहौल था तथा लोक व्यवस्था बिगडने की आशंका थी। इसी को देखते हुए कलेक्टर द्वारा रेहमत पिता अहमद के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत निरूद्ध करने के लिए आदेश पारित किया गया। आरोपी को शीघ्र ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट दिलीप बिलवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक केलाश चैहान एवं अधीनस्थ टीम द्वारा निरूद्ध कर बडवानी केंद्रीय जेल मे दाखिल कराया गया है।
Tags
alirajpur