श्री पटेल का किया सम्मान
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - माली समाज के राष्ट्रीय सचिव भाजपा के धाकड़ नेता,व सामाजिक व धर्मिक आयोजन को मूर्त रूप देने वाले आदरणीय मोहन जी पटेल का कोरोना योद्धा के रूप में श्रीमती सरोज वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा सम्मान किया गया ,श्री पटेल ने पूरे लाकडाउन में अपने फार्म हाउस पर दूध सब्जी प्याज लहसन आदि सामान जरूरतमंदों को निशुल्क पूरे लाकडाउन में उपलब्ध कराए ईसी कार्य को देखते हुए सरोज वेलफेयर ट्रस्ट ने स्वागत किया,इस अवसर पर मधुसूधन पाटीदार,रमेश धाकड़,अर्पित शिकारी,युवराज रानावत,संजय पटेल उपसिथ थे,
Tags
ratlam