कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने वार्डो को कराया सेनेटाइज़ | Corona mahamari ke badte prakop ko dekhte hue nagar parishad

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने वार्डो को कराया सेनेटाइज़

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने वार्डो को कराया सेनेटाइज़

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अध्यक्ष संतोष शेखरचन पाटनी के आदेश पर नगर परिषद की टीम द्वारा सभी वार्डों में वार्ड पार्षद की निगरानी में सेनेटाइजर किया जा रहा है नगर परिषद के दरोगा अंबाराम कोशल शंकर पाटीदार तथा विजय मेहरा इनकी देखरेख में सफाई कर्मियों की टीम अपना कार्य संपन्न कर रही है।


क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देख कर प्रत्येक वार्ड के, वार्ड पार्षद की, निगरानी में सेनेटाइजेशन कीया जा रहा है अलग अलग वार्डों में साफ सफाई रोड एवं गलीयो में गड्ढों कीचड़ को मुरम  डालकर। दुरुस्त किया गया नाले एवं बारिश के पानी, के निकासी की। कोरोना महामारी और  बारीश को देखकर नगर परिषद् कर्मचारियों द्वारा। आदेश अनुसार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।तथा नगर में स्वच्छता और सफाई पर पूरा पूरा ध्यान देकर कार्य किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post