श्रावण का पहला सोमवार जल अभिषेक ओर बिल पत्र अर्पण कर शिवभक्तों ने आराधना की
अंजड (शकील मंसूरी) - श्रावण का पहला सोमवार जल अभिषेक ओर बिल पत्र अर्पण कर शिवभक्त आराधना करेगे इस वर्ष श्रावण महीने में 5 सोमवार पड़ रहे है यह दुर्लभ संयोग कई वर्ष में आता है भगवान शिव का सबसे प्रिय श्रावण मास ही है शिव आराधना पूरे श्रावण मास में की जावेगी कोरोना महामारी के चलते शिवालयों मन्दिरों में सोशल डिस्टेटिंग का पूर्ण पालन करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन का लाभ ओर अभिषेक करने की व्यवस्थाएं मन्दिर समिति द्वारा बनाई गई है भोले की सवारी नगर भ्रमण भी परिस्थिति अनुसार करने का निर्णय लिया है शिवालय में अंतिम सोमवार शिवड़ोला नगर भ्रमण में भी सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्णय लेकर भ्रमण कार्यक्रम किया जावेगा नगर के अतिप्राचीन भूतनाथ महादेव शिवालय में प्रात से ही दर्शनार्थियों ने बिल्वपत्र दूध शहद घी जल शक्कर अर्पण कर मनोकामनाएं की नगर के थाने श्वर , मनो कामनेश्चर , प्रज्ञेश्चर मन्दिरों में भक्तगण भक्ति पूजन कर रहे है।
Tags
badwani