प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना हनुमानताल मे दिनांक 05-07-2020 के शाम शुक्रवारी बजरिया में झगड़ा होने एवं घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल आकाश सोनी उपचार्थ मिला जिसे डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार बाद मेडीकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया, मेडीकल काॅलेज में आकाश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा मंजू तेली की गली ने बताया वह सुनार की दुकान पर काम करता है दिनांक 05-07-2020 के शाम लगभग 4 बजे अपने भाई मोनू, जीजा गज्जू एवं लालू उर्फ अर्जुन के साथ लालू के घर पर खाना खा रहा था। उसने खाना खाने के बाद लालू से अपने घर छोड़ने के लिये कहा तो लालू ने उससे कहा कि मैं तेरा नौकर हूॅ क्या, जो तुझे घर छोड़ूगां एैसा कहते हुये गाली गलौज करने लगा, उसने एवं उसके चचेरे भाई मोनू ने गाली देने से मना किया तो लालू ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर उसके पेट एवं दाहिने पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी उसके भाई मोनू एवं जीजा गज्जू ने बीच बचाव किया, वह जान बचाते हुये वहां से भागा, और भागते हुये दीनानाथ क्रॉसिंग के पास आकर गिर गया, रिपोर्ट पर धारा 294, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी लालू उर्फ अजुन सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी फूटाताल , जो की अपराधी प्रवर्ति का है को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
Tags
jabalpur