शिराली जैन होगी रतलाम शहर की एसडीएम, रतलाम जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया नियुक्ति आदेश | Shirali jain hogi ratlam shahar ki sdm

शिराली जैन होगी रतलाम शहर की एसडीएम, रतलाम जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया नियुक्ति आदेश

शिराली जैन होगी रतलाम शहर की एसडीएम, रतलाम जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया नियुक्ति आदेश

रतलाम (संदीप बरबेटा):- कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को प्रशासकीय अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है।


जारी आदेश के अनुसार रतलाम शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ का स्थानांतरण अलीराजपुर होने के बाद आज उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. उनके स्थान पर सुश्री शिराली जैन को रतलाम शहर एसडीएम बनाया गया है.कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को भार मुक्त किए जाने एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले के कार्यभार ग्रहण करने के दृष्टिगत किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post